पिछले दशक में गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाए गए: राष्ट्रपति मुर्मू
पिछले दशक में गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाए गए: राष्ट्रपति मुर्मू
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने पिछले एक दशक में गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के मकान बनाए हैं और बीते एक वर्ष में गरीबों को 32 लाख नए घर मिले हैं।
मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पांच वर्षों में साढ़े 12 करोड़ नए परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया और बीते एक वर्ष में करीब एक करोड़ नए परिवारों तक नल से जल की सुविधा पहुंची है।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिले हैं और पिछले वर्ष भी यह अभियान तेजी से आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा, ‘‘पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश के 20 लाख से अधिक कारीगरों को प्रशिक्षण और बैंक से मदद दी जा रही है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत भी रेहड़ी-फुटपाथ पर काम करने वाले 72 लाख लोगों को 16 हज़ार करोड़ रुपए की मदद मिल चुकी है।’’
केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय स्वनिधि योजना को लागू कर रहा है जिसे रेहड़ी-पटरी वालों को, 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई उनकी आजीविका को फिर से शुरू करने के लिए किफायती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा


Facebook


