गुजरात के भरूच में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो लापता

गुजरात के भरूच में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो लापता

गुजरात के भरूच में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो लापता
Modified Date: March 15, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: March 15, 2025 7:37 pm IST

भरूच, 15 मार्च (भाषा) गुजरात के भरूच जिले में डूबने की पांच अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को होली के अवसर पर पांच गांवों में नर्मदा नदी, नहरों और झीलों में नहाते समय छह लोग दुर्घटना का शिकार हो गए।

भरूच अग्निशमन अधिकारी चिराग गढ़वी ने बताया कि चार लोगों के शव निकाल लिए गए हैं, जबकि दो अब भी लापता हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि डूबने की घटनाएं समानी, दयादरा, राहदपोर, मकतमपुर और केलोद गांवों से सामने आई हैं।

गढ़वी ने बताया कि मकतमपुर और कालोद गांव में नर्मदा में लापता दो युवकों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि नांदेलाव गांव में सात और 11 साल के दो बच्चे झील में डूब गए। सात साल के बच्चे का शव शुक्रवार को निकाला गया, जबकि दूसरे का शव शनिवार को मिला।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में समानी के पास नहर में एक युवक डूब गया। दमकल विभाग की टीम ने अभियान चलाकर उसका शव बरामद कर लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि राहदपुर में एक अन्य युवक नहर में डूब गया।

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में