जम्मू कश्मीर में मादक पदार्थों के चार तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में मादक पदार्थों के चार तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में मादक पदार्थों के चार तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: November 26, 2024 / 04:04 pm IST
Published Date: November 26, 2024 4:04 pm IST

जम्मू, 26 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को मादक पदार्थों के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हेरोइन बरामद की गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने कटरा से आ रहे एक वाहन को सुला नाका क्षेत्र में रोका।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन की गहन जांच करने पर उसमें सवार अनिल शर्मा, शुभम सिंह, विवेक रैना और कमल कुमार के पास से हेरोइन बरामद की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी रियासी के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

अमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में