Telangana Road Accident News: जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहे थे दोस्त, घर पहुंची मौत की खबर, पूरे इलाके में पसरा मातम
तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में चार विद्यार्थियों की मौत
Telangana Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Image
- तेलंगाना के चेवेल्ला में मिर्जागुडा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में 4 छात्रों की मौत हों गई।
- सभी छात्र साथी का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
Telangana Road Accident News: हैदराबाद: तेलंगाना के चेवेल्ला में मिर्जागुडा के निकट तेज गति से जा रही एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक कॉलेज के चार विद्यार्थियों की मौत हो गई और एक अन्य छात्रा घायल हो गयी (Road Accident in Telangana)। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मोकिला थाना क्षेत्र में देर रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुई, जब कार में सवार विद्यार्थी एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे।
दोस्त का बर्थडे मनाने जा रहे थे सभी
Telangana Road Accident News: पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दुर्घटना का कारण वाहन की तेज रफ्तार होना था (Telangana Road Accident)। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गये चार विद्यार्थी बीबीए की और एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए इन विद्यार्थियों में वह युवक भी शामिल था, जिसका जन्मदिन मनाने के लिए सभी इकट्ठा हुए थे।
पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार
Telangana Road Accident News: एक अधिकारी ने बताया, “कार में कॉलेज के 18 से 21 वर्ष की आयु के पांच विद्यार्थी सवार थे। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दो हिस्से हो गये। अधिकारी ने बताया कि एक छात्रा इस दुर्घटना में बच गई और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- College Girl Bad Touch: चलती बस में कंडक्टर का अश्लील कांड! कॉलेज जाने वाली छात्राओं के प्राइवेट पार्ट को करता था टच, भीड़ का फायदा उठाकर ऐसे देता था अंजाम, देखें
- Kanker Murder News: पत्नी के साथ पति करता था घिनौना काम, तंग आकर मां और बच्चों ने मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम, मंजर देख दहल उठा पूरा इलाका
- toyota urban cruiser ev launch date: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखेगी टोयोटा, जल्द लॉन्च होगी शानदार EV, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

Facebook


