इस स्कूल में 4 नाबालिगों का हुआ रेप, चीखती रही लड़कियां लेकिन दरिंदों को नहीं आई दया
इस स्कूल में 4 नाबालिगों का हुआ रेप, चीखती रही लड़कियां लेकिन दरिंदों को नहीं आई दया! Four Girl Rape in This Convent School
principal Molested minor in school
तिरुवनंतपुरम: Rape in Convent School दक्षिण केरल में एक कान्वेंट में घुसकर चार नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ग्रामीण इलाके में स्थित ‘ननरी’ (ननों के रहने की जगह) के पास पुलिस के रात्रि गश्ती दल ने एक दिन पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Rape in Convent School पूछताछ के दौरान दोनों के धार्मिक संस्थान में घुसने के मकसद का खुलासा हुआ। आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, एक महिला पुलिस अधिकारी ने कान्वेंट में जाकर नाबालिग लड़कियों का बयान दर्ज किया जिसमें पता चला कि उनका पिछले कुछ दिनों से यौन शोषण किया जा रहा था।
पीड़िताओं के बयान के आधार पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की धारा 460 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Read More: हवा में छलांग लगाकर तलाब में जा गिरी तहसीलदार की गाड़ी, कर रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा

Facebook



