नगालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव के दौरान हुए विस्फोट में चार लोग घायल
नगालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव के दौरान हुए विस्फोट में चार लोग घायल
किसामा, 10 दिसंबर (भाषा) नगालैंड के किसामा गांव में हॉर्नबिल महोत्सव के दौरान बारूद को सुखाते समय हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार को संगतम जनजाति से संबंधित एक मोरंग (पारंपरिक माओरी सभा स्थल) के परिसर में हुई और बारूद में आग लग जाने से विस्फोट हो गया।
मोरंग नागाओं का एक पारंपरिक सांस्कृतिक स्थल है, जिसे संबंधित जनजातियों द्वारा किसामा में आगंतुकों को विरासत, रीति-रिवाज और ग्रामीण जीवन का प्रदर्शन करने के लिए स्थापित किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन को मामूली चोटें आईं, जबकि एक के चेहरे और हाथों पर गंभीर रूप से जलने के निशान हैं। अब वह खतरे से बाहर है।’’
जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय हाथ से निर्मित आग्नेयास्त्रों में इस्तेमाल होने वाले बारूद को सुखाया जा रहा था।
नगालैंड का हॉर्नबिल महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है। यह एक दिसंबर को शुरू हुआ और बुधवार रात को समाप्त होगा।
भाषा रवि कांत रवि कांत सिम्मी
सिम्मी

Facebook



