हंगामा करने के आरोप में एक प्रमुख निजी टीवी चैनल के चार पत्रकार गिरफ्तार

हंगामा करने के आरोप में एक प्रमुख निजी टीवी चैनल के चार पत्रकार गिरफ्तार

हंगामा करने के आरोप में एक प्रमुख निजी टीवी चैनल के चार पत्रकार गिरफ्तार
Modified Date: February 7, 2023 / 04:52 pm IST
Published Date: February 7, 2023 4:52 pm IST

नोएडा (उप्र), सात फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में देर रात कथित तौर पर हंगामा करने के आरोप में एक प्रमुख निजी टीवी चैनल के चार पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी प्रमोद प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम रतीरमन मिश्रा, अनुपम मिश्रा, विक्रम सिंह तथा किशन कुमार है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी एक प्रमुख निजी टीवी चैनल में काम करते हैं और बीती रात जन्मदिन की पार्टी के दौरान शोर-शराबा कर रहे थे जिसपर आसपास रहने वाले लोगों ने आपत्ति जताई।

प्रजापति ने बताया कि आरोप है कि पड़ोसियों द्वारा मना करने पर आरोपी उनसे झगड़ा करने पर उतारू हो गए। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के दर्जनों लोगों ने उनके खिलाफ थाने में आकर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

 ⁠

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में