बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत

बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत

बंगाल में ट्रक से टकराई एसयूवी, चार की मौत
Modified Date: July 12, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: July 12, 2025 6:56 pm IST

कोलकाता, 12 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में शनिवार को ट्रक से हुई टक्कर में एसयूवी में सवार चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी (बेलदा) रिपन बाउल ने बताया कि यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के एक हिस्से पर सुबह साढ़े छह बजे हुई। उन्होंने बताया कि ओडिशा जा रहा एसयूवी का चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और विपरीत लेन में घुस गया जहां इसकी ट्रक से सीधी टक्कर हुई।

उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

बाउल ने कहा कि एसयूवी में सवार लोग पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के थे।

भाषा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में