आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 04:57 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 4:57 pm IST

शिवपुरम (आंध्र प्रदेश), 13 मई (भाषा) पालनाडु जिले में मंगलवार को दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नरसारावपेटा उप-विभागीय पुलिस अधिकारी के नागेश्वर राव ने बताया कि दुर्घटना सुबह उस समय हुई जब पपीते लेने जा रहा एक खाली वाहन नारियल से लदे ट्रक से टकरा गया।

ट्रक राजमुंदरी से कर्नाटक के बेल्लारी जा रहा था।

राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।’

पुलिस के अनुसार दुर्घटना के समय सड़क खाली थी।

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)