राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में कोटा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर रविवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चारों लोग एक घायल दंपति की मदद कर रहे थे तभी एक कार ने उन्हें कुचल दिया। यह घटना चित्तौड़गढ़ के बेगूं इलाके में माडना के पास हुई। उसने बताया कि दंपति शंभूलाल और काली बाई एक वाहन की टक्कर लगने के कारण जमीन पर गिर गए थे और जब पास के ढाबे में मौजूद स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़े तो चित्तौड़गढ़ से आ रही एक कार ने उन लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि इस बीच पीछे से आ रही एक अन्य कार पहली कार से टकरा गई, जिससे वह पलट गई।
पुलिस ने बताया कि हेमराज गुर्जर (35) एवं राजेश मीणा (29) की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य फोरूलाल गुर्जर (33) एवं सोनू गुर्जर (40) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उसने बताया कि ये सभी लोग दंपति की मदद कर रहे थे।
इस हादसे में एक कार में सवार तीन लोगों सहित सात अन्य घायल हो गए।
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी

Facebook



