गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 8, 2023 / 01:24 PM IST,
    Updated On - February 8, 2023 / 01:24 PM IST

नोएडा (उप्र), आठ फरवरी (भाषा) गौतमबुद्धनगर जनपद में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सूरजपुर थानाक्षेत्र के जुनपद चौराहे के पास बीती रात को सड़क हादसे में शाहरुख (25) नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर देर रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार दादरी थानाक्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तड़के सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है और उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय ने बताया कि सेक्टर39 थानाक्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास सड़क हादसे में रीना नामक एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 14 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि ईकोटेक -1थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में ऋषि नामक युवक की मौत हो गई।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार