Tennis Tournament Raipur : छत्तीसगढ़ की तनिष्का भटनागर ने मारी बाज़ी! CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीती ट्रॉफी,जानें उनका जबरदस्त फाइनल स्कोर!

रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट में तनिष्का भटनागर ने CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीत हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 01:40 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 01:41 PM IST

Tennis Tournament Raipur / Image Credit : IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में तीन दिन का ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट संपन्न हुआ।
  • तनिष्का भटनागर ने CS7 U-16 और U-18 दोनों वर्ग में जीत हासिल की।
  • फाइनल मुकाबलों में उन्होंने M.P और C.G की खिलाड़ियों को हराकर ट्रॉफी जीती।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एपिसेम टेनिस एकेडमी ने तीन दिनों के लिए ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट आयोजित किया था। दिनांक 16/12/25 से 18/12/25 तक आयोजित ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट CS7 U-16 और CS7 U-18 गर्ल्स में छत्तीसगढ़ राज्य की खिलाड़ी तनिष्का भटनागर ने जीत हासिल की। उन्होंने मनुस्मृति सिंह (M.P) के खिलाफ 6/4 और 7/5 स्कोर के साथ CS7 U-16 जीता और जान्हवी शॉ (C.G) के खिलाफ 6/4 और 6/1 स्कोर के साथ CS7 U-18 जीता।

इन्हें भी पढ़ें:-

 

यह टूर्नामेंट कहाँ और कब आयोजित किया गया था?

यह ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट रायपुर, छत्तीसगढ़ में 16 दिसंबर 2025 से 18 दिसंबर

किसने टूर्नामेंट में जीत हासिल की?

छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी तनिष्का भटनागर ने CS7 U-16 और CS7 U-18 गर्ल्स दोनों में जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबलों का स्कोर क्या रहा?

CS7 U-16: तनिष्का भटनागर ने मनुस्मृति सिंह (M.P) को 6/4, 7/5 से हराया। CS7 U-18: तनिष्का भटनागर ने जान्हवी शॉ (C.G) को 6/4, 6/1 से हराया।