मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे

मप्र : आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो झुलसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 3, 2021 10:47 am IST

नीमच (मप्र), तीन अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के नीचम जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गये।

नीमच के उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) एस एल शाक्य ने रविवार को बताया कि ये घटनाएं जिले के लोद एवं जीरन गांवों में शनिवार को घटीं। उन्होंने कहा कि लोद गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है एवं दो लोग घायल हुए हैं, जबकि जीरन गांव में दो लोगों की मौत हुई है, जिनमें से एक राजस्थान का रहने वाला था।

शाक्य ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

 ⁠

भाषा सं रावत वैभव

वैभव


लेखक के बारे में