झारखंड के चतरा में चार नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के चतरा में चार नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के चतरा में चार नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: April 15, 2024 / 03:46 pm IST
Published Date: April 15, 2024 3:46 pm IST

चतरा, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन की अगुवाई में एक विशेष जांच दल ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) से अलग हुए एक समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्यों को पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडे ने बताया कि नक्सलियों के पास से जब्त किए गए सामान में अमेरिका निर्मित दो पिस्तौल, दो मैगजीन और कारतूस शामिल हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान मासी तिग्गा (29), विफा ओरांव (25), विकास ओरांव (22) और किरण नागरवाल (42) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्रों के अलावा रांची जिले के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू तथा रातू थाना क्षेत्रों में खनन व बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्यों से जुड़े व्यवसायियों से जबरन वसूली में शामिल थे।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में