कर्नाटक में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या की

कर्नाटक में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या की

कर्नाटक में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या की
Modified Date: November 21, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: November 21, 2025 8:31 pm IST

धारवाड़, 21 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में एक परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर कर्ज के दबाव के कारण शुक्रवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस जिले के धारवाड़ तालुक स्थित चिक्कमल्लीगावाड़ गांव में यह घटना घटी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विट्ठल शिंदे (80), उनके पुत्र नारायण शिंदे (42) तथा पोते शिवकुमार शिंदे (12) और श्रीनिधि शिंदे (11) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने सुबह येल्लम्मा मंदिर के पास स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। बाद में चरवाहों ने शव को देखा, तब घटना का पता चला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि नारायण अपने पिता और दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गया। बताया जा रहा है कि एक बच्चा स्कूल ड्रेस में था।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए धारवाड़ जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में