दिल्ली मेट्रो में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: June 18, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:42 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो के यात्रियों से मोबाइल फोन और कीमती सामान चुराने वाले एक संगठित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक मेट्रो परिसर में घूम रहे हैं और चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को मेट्रो परिसर से हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सभी आरोपी एक ही गिरोह के सदस्य हैं और मेट्रो में चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं तथा इन्होंने समन्वित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हर सदस्य की अलग-अलग भूमिका तय कर रखी थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरूख (28), आयुष उर्फ सुखा (21), आमिर (19) और नूर मोहम्मद (42) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे उसी दिन चोरी किया गया था।’

उन्होंने बताया कि चोरी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

भाषा योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में