हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चार और शिक्षक निलंबित

हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चार और शिक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 12:42 AM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 12:42 AM IST

शिमला, 28 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार के स्कूलों के लिए एकल निदेशालय बनाने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने पर चार और शिक्षकों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

प्राथमिक शिक्षक महासंघ से जुड़े इन शिक्षकों के निलंबन के आदेश शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने जारी किए। इससे पहले शनिवार को भी चार शिक्षकों को निलंबित किया गया था।

सोमवार को जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया उनमें कांगड़ा में तैनात अनिल कुमार, शिमला के प्रमोद चौहान, ऊना की सुनीता शर्मा और मंडी के हेमराज शामिल हैं।

शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार, सरकार ने 25 अप्रैल को निर्देश जारी कर प्रदर्शन से बचने को कहा था, लेकिन 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया।

आदेश में कहा गया कि निदेशालयों का पुनर्गठन सरकार का नीतिगत निर्णय है और कर्मचारियों को इसका पालन करना अनिवार्य है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने 28 मार्च को प्री-नर्सरी से बारहवी तक की शिक्षा की देखरेख के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को स्कूल शिक्षा निदेशालय में पदोन्नत करने की मंजूरी दी और कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय अब कॉलेजों का प्रबंधन करेगा और उच्च शिक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान देगा।

शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

शनिवार को निलंबित किए गए शिक्षकों के अलावा, शिमला के शिलाल में तैनात रणवीर चौहान और कुपवी में तैनात दलवीर सिंह को भी निलंबित कर दिया गया, क्योंकि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान वे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए।

आदेश के अनुसार, कुछ शिक्षक ऑनलाइन कार्य, उपस्थिति चिह्नित करने और मिड-डे मील से जुड़े कार्यों से भी इनकार कर रहे थे, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश