चार नयी रेल परियोजनाएं अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देंगी : प्रधानमंत्री मोदी

चार नयी रेल परियोजनाएं अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देंगी : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 11:05 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 11:05 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत चार प्रमुख रेल परियोजनाएं अगली पीढ़ी के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के प्रयासों को बढ़ावा देंगी।

उन्होंने कहा कि 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इन परियोजनाओं से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड के लोगों को लाभ होगा।

बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने रेल मंत्रालय की लगभग 11,169 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड के 13 जिलों को कवर करने वाली ये चार परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 574 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के लिए बजटीय परिव्यय 1,920 करोड़ रुपये बढ़ाकर 6,520 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दे दी।

चालू वित्त वर्ष (2025-26) में प्रदान की जाने वाली बढ़ी हुई धनराशि का उपयोग 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों और 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि इससे खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को मदद मिलेगी और किसानों की आय बढ़ेगी।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल