केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा: डोटासरा

केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा: डोटासरा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 03:24 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 03:24 PM IST

जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार पर अरावली को खनन माफिया के हाथों बेचने का आरोप लगाया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर अरावली को बेचने का जो षड्यंत्र रचा है और उच्चतम न्यायालय में जिस तरीके से इन्होंने अरावली को खत्म करने की पैरवी की है, उसका कांग्रेस विरोध करेगी।’’

डोटासरा ने कहा कि अभी आमजन में विरोध है और युवा कह रहा है कि हमारा कल बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि यदि अरावली को खनन माफिया के हवाले कर दिया जाएगा तो आने वाले भारत की तस्वीर क्या होगी?

डोटासरा ने कहा, ‘‘हमने जिलों में मंडल और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय किया है। इसके लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर जल्द कार्य योजना जारी की जाएगी।’’

डोटासरा कहा कि केंद्र सरकार को उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करनी चाहिए।

डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए दावा किया कि जब से भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं तब से नौकरशाही बेलगाम है। उन्होंने कहा ‘‘ जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही है। जब मंत्री का यह हाल हो गया है तो आमजन का क्या होगा।’’

भाषा अवि पृथ्वी मनीषा

मनीषा