Lightning Havoc In Monsoon: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
Lightning Havoc In Monsoon: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से चार लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
Lightning Havoc In Monsoon
ब्रह्मपुर: Lightning Havoc In Monsoon ओडिशा के गंजाम जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान गंजाम जिले के संयाशी साहू, लंबोदर पाणिग्रही, संजय गौड़ा और खुर्द जिले के दुगुन प्रधान के रूप में हुई है। रविवार को पट्टापुर में खिलौने बेच रहे साहू और प्रधान बारिश आने पर पास के एक पेड़ के नीचे चले गए, जहां वह बिजली की चपेट में आ गए।
Lightning Havoc In Monsoon पट्टापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार स्वैन ने कहा, “वे बेहोश मिले, जिसके बाद हम उन्हें दीगापहांडी में एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।” बरगढ़ थाने की प्रभारी निरीक्षक संध्यारानी सिंह ने कहा कि रविवार को पाणिग्रही बिजली की चपेट में आ गया। उसे बरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को एक गांव के पास बिजली गिरने से संजय गौड़ा की मौत हो गई। हिंजली थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीनिबाश सेठी ने बताया कि जब संजय को हिंजली उप-विभागीय अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Facebook



