दर्दनाक हादसा: तीन वाहनों में जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी
दर्दनाक हादसा: तीन वाहनों में जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Delhi-Jaipur Highway Road Accident
नई दिल्ली। Delhi-Jaipur Highway Road Accident दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां तीन वाहनों में एक साथ टक्कर हो गई है। इस हादसे में तीन दोस्तों की जलकर मौतत हो गई। एक चालक की चपेट में आने से मौत हुई है।
Delhi-Jaipur Highway Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार देर रात की है। जहां तेज रफ्तार तेल से भरा टैंकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ चला गया और सामने से आ रही पिकअप और कार की टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और आईपीसी की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज कर ली है। मृतकों की पहचान जितेंद्र निवासी पानीपत, लोकेश निवासी जींद, पवन दुबे निवासी दिल्ली के रूप में हुई। जबकि पिकअप चालक की पहचान त्रिलोक शर्मा उर्फ पवन के रूप में हुई।
घटना के बाद टैंकर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीनों युवक मानेसर में स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे। रात को वह गुरुग्राम से राजस्थान के भिवाड़ी में वेंडर को गिफ्ट देने के लिए जा रहे थे। वहीं हादसे की सूचना पर रात को डीसीपी मानेसर, एसीपी पटौदी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।

Facebook



