नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर इलाके में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 नवंबर को हुई, जब चार हमलावरों ने व्यक्तिगत विवाद के बाद पीड़ित पर हमला किया।
उन्होंने बताया कि घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी पीठ के निचले हिस्से और हाथ पर चाकू के घाव पाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस के एक दल ने शनिवार रात मुख्य आरोपी सनी उर्फ तनिश को गिरफ्तार कर लिया और हमले में शामिल तीन किशोरों को भी पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पुलिस के मुताबिक, यह हमला पीड़ित और आरोपी समूह के बीच आपसी विवाद व पुरानी रंजिश के चलते हुआ है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप