दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में गोलीबारी के आरोप में दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोग गिरफ्तार
दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में गोलीबारी के आरोप में दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर इलाके में पैसों के विवाद में एक व्यक्ति पर गोली चलाने के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक किशोर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तोशिन मलिक उर्फ अज्जू (27), प्रशांत (19), उस्मान (21) और 15 वर्षीय एक लड़के के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने बताया कि यह घटना 25 अगस्त को उस वक्त हुई, जब तीन लोगों ने संजय चावला को उनके घर के पास रोका और उन पर गोली चला दी।
अधिकारी ने बताया कि हमलावरों में से एक प्रशांत ने देसी पिस्तौल से गोली चलाई, जो चावला के बहुत करीब से जाकर पास के दरवाजे पर लगी।
उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि चावला के बेटे और मलिक के बीच हुए विवाद के कारण चावला पर गोलीबारी की गई।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में कल्याणपुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले प्रशांत और उस्मान को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुलासा किया कि मलिक ने हमले की योजना बनाई थी और सोहेल नामक एक सहयोगी के माध्यम से हथियार का प्रबंध किया था। उसने बताया कि सोहेल फरार है।
डीसीपी ने बताया कि इसके बाद मलिक और एक किशोर को स्कूटर पर भागते समय पीछा कर पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि मलिक पूर्वी दिल्ली और आसपास के इलाकों में डकैती, झपटमारी, चोरी और हत्या के प्रयास से जुड़े लगभग 50 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
प्रशांत भी दो आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया।
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मलिक द्वारा भागने के लिए इस्तेमाल किया गया बिना नंबर प्लेट का स्कूटर जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सोहेल की तलाश जारी है और बंदूक भी बरामद की जा रही है।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप

Facebook



