Union Minister Sarbananda Sonowal News: इस कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल, पैतृक घर जाते वक्त इस जगह पर हुआ बड़ा हादसा
इस कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, Union Minister Sarbananda Sonowal News: Four policemen injured in Assam convoy accident
Union Minister Sarbananda Sonowal News. Image Source- IBC24
डिब्रूगढ़: Union Minister Sarbananda Sonowal News असम के डिब्रूगढ़ जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने बताया कि यह दुर्घटना चाबुआ थाना क्षेत्र के हाटियाली के पास उस समय हुई, जब सोनोवाल के काफिले के एक एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर एक नागरिक के वाहन से हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’ एसएसपी ने बताया कि सभी घायल असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सोनोवाल चाबुआ के बिन्धकाटा स्थित अपने पैतृक घर जा रहे थे। दुर्घटना के समय राज्यसभा सदस्य रामेश्वर तेली भी सोनोवाल के साथ थे। हालांकि, किसी भी सांसद को कोई चोट नहीं आई और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
इन्हें भी पढ़ें:
- POCO M8 5G Launch Date: इस तारीख को Poco M8 5G की धमाकेदार एंट्री! बजट और स्टाइल दोनों में फुल पावर, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा अब आपके हाथ में!
- Bank Of India Recruitment 2025: एक क्लिक और बैंकिंग जॉब आपके नाम! बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, आखिरी मौका कल, जल्दी करें अप्लाई!
- Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड यूजर की मौत हो जाए तो कौन भरेगा बकाया रकम? जानिए नियम और चौंकाने वाले सच!

Facebook


