Bank Of India Recruitment 2025: एक क्लिक और बैंकिंग जॉब आपके नाम! बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, आखिरी मौका कल, जल्दी करें अप्लाई!
Bank Of India Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती जारी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आवेदन की अंतिम तारीख कल 5 जनवरी 2026 है।
(Bank Of India Recruitment 2025/ Image Credit: Meta AI)
- कुल पद: 514 क्रेडिट ऑफिसर पद।
- लास्ट डेट: 5 जनवरी 2026।
- सैलरी: पद और अनुभव के अनुसार तय होगी।
Bank Of India Recruitment 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन अवसर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं, इस भर्ती के तहत कुल 514 पद भरे जाएंगे। वहीं, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख कल 5 जनवरी 2026 को है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत अप्लाई करें।
Bank Of India Recruitment 2025: भर्ती का उद्देश्य
यह भर्ती जनरल बैंकिंग ऑफिसर (GBO) स्ट्रीम 2025-26 के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न प्रबंधन स्तरों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bank Of India Recruitment 2025: इन पदों पर होगी भर्ती
- SMGS-IV (वरिष्ठ प्रबंधन ग्रेड): 36 पद
- MMGS-III (मध्य प्रबंधन ग्रेड): 60 पद
- MMGS-II (मध्य प्रबंधन ग्रेड): 418 पद
सरकारी नियमों के अनुसार SC, ST, OBC, EWS और PwBD उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
Bank Of India Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना जरूरी है।
- उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास CA, CFA, ICWA/CMA, बैंकिंग या फाइनेंस में MBA/PGDBM जैसी पेशेवर योग्यता है।
आयु सीमा
- MMGS-II: 25-35 साल
- MMGS-III: 28-38 साल
- SMGS-IV: 30-40 साल
सरकारी नियमों के मुताबिक SC, ST, OBC, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाएं।
- होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें।
- GBO Stream 2025-26 Credit Officer Recruitment लिंक खोलें।
- Apply Online पर क्लिक करें।
- नया रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड सुरक्षित रखें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन के बाद कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड यूजर की मौत हो जाए तो कौन भरेगा बकाया रकम? जानिए नियम और चौंकाने वाले सच!
- Toyota Innova Crysta: भारत से विदाई लेने वाली है टोयोटा की ये नंबर-1 कार! जानिए इसके पीछे की असली वजह!
- Stock To Buy: एक्पसपर्ट की बड़ी सलाह! डिफेंस सेक्टर के ये 2 दमदार शेयर बना सकते हैं आपको मालामाल, जानिए नाम…

Facebook



