पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में चार मंजिला इमारत ढही

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में चार मंजिला इमारत ढही

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में चार मंजिला इमारत ढही
Modified Date: April 20, 2024 / 10:03 pm IST
Published Date: April 20, 2024 10:03 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में चार मंजिला आवासीय इमारत झुकने के कुछ ही मिनट के अंदर ढह गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि इमारत पहले ही खाली करा ली गई थी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार शाम 4:50 बजे इलाके की एक इमारत के झुकने की सूचना मिली थी।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘जब तक हमारी टीम पहुंची, इमारत को खाली करा लिया गया था। स्थानीय पुलिस पहले ही आ चुकी थी और गली के दोनों छोर पर अवरोधक लगा दिए गए थे।’

उन्होंने बताया कि कुछ मिनट बाद ही इमारत ढह गई।

कुछ पड़ोसी इमारतों को कुछ नुकसान हुआ।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में