दुमका की मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूबे, एक का शव बरामद: पुलिस
दुमका की मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूबे, एक का शव बरामद: पुलिस
दुमका, 29 अगस्त (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में मयूराक्षी नदी में चार किशोर डूब गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार को दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के बापूपुर तट के निकट पर हुई।
जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “16 से 17 वर्ष की आयु वाले चार दोस्त दोपहर को मयूराक्षी नदी में नहाने गए थे। जब वे वापस नहीं लौटे, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।”
उन्होंने कहा, “बृहस्पतिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बापूपुर तट के पास नदी किनारे उनके कपड़े और मोबाइल फोन मिले। स्थानीय गोताखोरों ने एक शव बरामद कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।”
अधिकारी ने बताया कि बरामद शव की पहचान दुमका जिले के बांधपाड़ा निवासी कृष्णा सिंह (17) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य किशोरों की तलाश के लिए जिला प्रशासन की मदद से देवघर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम बुलाई गई है।
भाषा खारी शोभना
शोभना

Facebook



