जूनियर क्लर्क के 4 हजार पदों होगी भर्ती, यहां सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स

राजस्थान सरकार नें बहुप्रतीक्षित जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि "मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने का बड़ा निर्णय लिया है।

जूनियर क्लर्क के 4 हजार पदों होगी भर्ती, यहां सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें डिटेल्स
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: August 28, 2022 11:54 am IST

4000 Junior clerk recruitment Rajasthan: राजस्थान सरकार नें बहुप्रतीक्षित जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि “मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने का बड़ा निर्णय लिया है। जिला परिषदों द्वारा राजस्थान पंचायती राज के प्रावधानों के अनुसार भर्ती आयोजित की गई थी। वर्ष 2017 में बंद भर्ती प्रक्रिया को अब फिर से शुरू किया जा रहा है।”सीएम ने यह जानकारी देते हुए आम जन मानस के लिए एक और बड़ी खबर दी है ।

Read More: बारिश थमने के बाद बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, इस जिले से लगातार सामने आ रहे है नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

Read More: Sonali Phogat Last Video: सामने आया सोनाली फोगाट का वो वीडियो जिसका सभी को था इंतजार, सुधीर सांगवान के साथ दिखी ऐसी हालत में

EWS को आयु सीमाओ में मिलेगी छूट  

गहलोत सरकार नें EWS के सीमाओ में  छूट देते हुए कहा कि “मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यार्थियों को राहत प्रदान की है। आवेदन की अधिकतम आयु सीमा छूट में शेष रहे 4 सेवा नियमों को भी शामिल करने पर मोहर लगाई है। इससे निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी को आयु सीमा में लाभ मिलेगा।” सरकार नें यह भर्ती के लिए फैसला पूरे 5 साल के बाद सुनाया है।

Read More:बारिश थमने के बाद बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, इस जिले से लगातार सामने आ रहे है नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप


लेखक के बारे में