असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला

असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला

असम के चार बाघ अभयारण्यों को कैट्स से प्रमाणन मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: June 4, 2021 2:04 pm IST

गुवाहाटी, चार जून (भाषा) असम के सभी चार बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) को सरंक्षण के उच्च मानक की वजह से नेशनल कमिटी ऑफ कन्जर्वेशन अश्योर्ड टाइगर स्टैंड्डर्स (कैट्स) ने प्रमाणन प्रदान किया है। यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक यह प्रमाणन काजीरंगा, मानस, नामेरी और ओरंग बाघ अभयारण्य को प्राप्त हुआ है।

कैट्स मूल्यांकन राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा किया जाता है जो पयार्वरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामलों के केंद्रीय मंत्रालस का स्थायी निकाय है।

 ⁠

एनटीसीए 17 पैमानों पर अभयारण्य के संरक्षण के स्तर का आकलन करता है। इन पैमानों में सामाजिक, सांस्कृतिक और जैविक ढांचा, प्रबंधन हेतु उपकरण, मानव-जंगली जीव प्रबंधन की योजना आदि शामिल है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में