देहरादून में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के रहने वाले चार पर्यटकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

देहरादून में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के रहने वाले चार पर्यटकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

देहरादून में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के रहने वाले चार पर्यटकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Modified Date: June 22, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: June 22, 2025 12:40 pm IST

देहरादून, 22 जून (भाषा) देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में रविवार तड़के एक कार के सीमेंट से भरे ट्रक से टकराने के कारण हरियाणा के चार पर्यटकों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने यहां बताया कि हादसा बीती रात 3:30 बजे आशारोड़ी के पास हुआ जब सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए और उसके पीछे चल रही सफेद रंग की मारुति रिट्ज कार उसमें जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और कार सवारों को बाहर निकालने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि युवकों को निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सोनीपत जिले के पुरखास धीरन के रहने वाले अंकुश, पारस, जींद जिले की जुलाना के रहने वाले अंकित तथा रोहतक जिले के खेड़ी निवासी नवीन के रूप में हुई है जबकि विनय गंभीर रूप से घायल है।

हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बतायी जा रही है और वे देहरादून घूमने के लिए आ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आफताब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम का रहने वाला है।

भाषा दीप्ति जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में