Tamil Nadu Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार श्रमिकों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा
Tamil Nadu Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार श्रमिकों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा
Tamil Nadu Firecracker Factory
Tamil Nadu Firecracker Factory: विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अब यहां के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चारों मृत श्रमिकों के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की है।
Read More: पलक झपकते ही खत्म हुआ पूरा परिवार, इस हादसे ने ली 9 लोगों की जान, सुनकर सहम जाएंगे आप
मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दुख जताते हुए चारों मृत श्रमिकों के परिवार को मुआवजे के रूप में तीन-तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। विस्फोट 29 जून की सुबह विरुधुनगर जिले के सत्तूर तालुक के पंथुवरपट्टी गांव स्थित एक आतिशबाजी इकाई में हुआ था। मृतकों की पहचान अचनकुलम गांव के 45 वर्षीय राजकुमार, नाडुसुरनकुडी के मारिसमी (40) और वेम्बकोट्टई के सेल्वाकुमार (35) और मोहन (30) के रूप में हुई।
Read More: Bumper Discount on Cars: धमाकेदार ऑफर… मारुति से लेकर महिंद्रा तक, इन कारों पर मिल रहा 15 हजार से 65,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पटाखे तैयार करते समय केमिकल मिलाने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट तथा आग लगने का कारण पटाखा बनाने में रासायनिक पदार्थों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इकाई के नजदीक मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और इमारतों और अन्य कमरों को नुकसान पहुंचा है।

Facebook



