बदायूं में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, भाई की हालत गंभीर

बदायूं में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, भाई की हालत गंभीर

बदायूं में गीजर से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से चार वर्षीय बच्चे की मौत, भाई की हालत गंभीर
Modified Date: January 10, 2026 / 12:13 am IST
Published Date: January 10, 2026 12:13 am IST

बदायूं (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) बदायूं जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले में शुक्रवार को गीजर से संदिग्ध रूप से गैस लीक होने के कारण दम घुटने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई और उसके 11 साल वर्षीय भाई को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शहर के मोहल्ला शहवाजपुर में बरेली रोड पर राय साहब की धर्मशाला के बाहरी इलाके में मोहम्मद सलीम का कारखाना है और वह अपने परिवार के साथ उसके ऊपर रहता है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे उसके बेटे अयान (11) और रयान (चार) स्नानगृह में नहाने गए थे जिसमें गैस गीजर लगा है।

 ⁠

उसने बताया कि दोनों ने नहाने के लिए दरवाजा बंद कर लिया और जब काफी देर तक बच्चे बाहर नहीं निकले तो सलीम की पत्नी रुखसार ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद रुखसार चीखने लगी तो सलीम भी वहां आ गया और शोर सुनकर अन्य लोग भी एकत्र हो गए।

उसने बताया कि लोगों ने मिलकर दरवाजे को तोड़ा तो अंदर दोनों बच्चे बेहोश मिले।

पुलिस ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन रेयान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि अयान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली ले जाया गया।

कोतवाली सदर के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि गैस गीजर से दम घुटने के कारण चार साल के बच्चे की मौत हो गई।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में