रोडवेज बस और कार की भिडंत में चार युवकों की मौत, दो अन्य घायल

रोडवेज बस और कार की भिडंत में चार युवकों की मौत, दो अन्य घायल

रोडवेज बस और कार की भिडंत में चार युवकों की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: November 13, 2023 / 04:51 pm IST
Published Date: November 13, 2023 4:51 pm IST

जयपुर, 13 नवंबर (भाषा) राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के बामनवास थाना क्षेत्र में सोमवार को एक रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

सहायक उप निरीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि पिपलाई पेट्रोल पंप के पास दौसा से गंगापुर सिटी जा रही राजस्थान रोडवेज की बस और एक कार की भिड़ंत में कार में सवार हरिओम गुर्जर (20), विक्रम गुर्जर (22), मुनिराज गुर्जर (21) और सुरेंद्र गुर्जर (34) की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिये जयपुर भेजा गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज दिलीप रंजन

रंजन


लेखक के बारे में