लकी ड्रा के नाम पर पिता-पुत्र ने की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दोनों को दबोचा

लकी ड्रा के नाम पर पिता-पुत्र ने की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दोनों को दबोचा

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 08:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) दिल्ली में ”सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त” लकी ड्रा में निवेश के बहाने कथित रूप से 200 से अधिक लोगों से 2.1 करोड़ रुपये ठगने के मामले में एक व्यक्ति और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि भुवनेश गुप्ता (59) और उसका बेटे विवेक (34) को उत्तम नगर से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उत्तम नगर में उनकी दुकान है।

Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ पिछले साल श्री मोहिनी इंटरप्रासेज नाम से सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त लकी ड्रा योजना के बहाने लोगों से लालच देने और उन्हें ठगने का मामला दर्ज किया गया था। वे लोगों को फंसाने के लिये फर्जी सरकारी एजेंसी के दस्तावेज भी दिखाते थे। चूंकि इलाके में आरोपी आभूषण की दुकान चलाते थे इसलिये लोग उनपर यकीन कर लिया करते थे।

Read More News: किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता, 7 जनवरी को दिल्ली रवाना होगा 1 हजार किसानों का जत्था

पुलिस ने कहा कि उन्होंने लकी ड्रॉ योजना के नाम पर 200 से अधिक लोगों से 2.21 करोड़ रुपये की ठगी की।

पुलिस के अनुसार गुप्ता का परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है और बीते 30 साल से उत्तम नगर में रह रहा है।

Read More News: PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज