फ्री राशन लेने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट! फटाफट कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा गेहूं-चावल

Free ration will be available on ration card till June 30 केंद्र सरकार की तरफ से लगातार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के ल‍िए कहा जा रहा है।

फ्री राशन लेने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट! फटाफट कर लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा गेहूं-चावल

Call this number for free ration at home

Modified Date: May 12, 2023 / 04:50 pm IST
Published Date: May 12, 2023 4:49 pm IST

Free ration will be available on ration card till June 30: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। केंद्र सरकार की तरफ से लगातार आधार को राशन कार्ड से जोड़ने के ल‍िए कहा जा रहा है। लेक‍िन अभी तक करोड़ों राशन कार्ड को आधार से ल‍िंक नहीं क‍िया गया है।

Read more: अर्धनग्न कपड़े पहन शादी में पहुंची दुल्हन की सहेली, देख खुला रह गया दूल्हे का मुंह, उसके बाद जो हुआ… 

अगर आपका राशन कार्ड और आधार ल‍िंक नहीं हुआ तो सरकार की तरफ से राशन कार्ड को रद्द कर द‍िया जाएगा। पहले इसकी अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 मार्च, 2023 थी, ज‍िसे अब बढ़ाकर 30 जून, 2023 कर द‍िया गया है।

 ⁠

ऑनलाइन लिंक करने का तरीका

– सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर जैसे विवरण दर्ज करें।
– इसके बाद कंटीन्‍यू टैब पर क्‍ल‍िक करें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा।
– ओटीपी एंटर करके और लिंक राशन कार्ड-आधार कार्ड पर क्लिक करें।

Read more: पावरफुल डीजल इंजन के साथ आ रही शानदार नई फॉर्च्युनर, न्यू लुक और फीचर्स देख हो जाएंगे ​दीवाने 

ऐसे करें ऑफलाइन ल‍िंक

– परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोस्‍टेट के साथ राशन कार्ड की फोटोस्‍टेट साथ में लें।
– यद‍ि आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की फोटोस्‍टेट भी ले लें।
– इसके बाद परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो लेकर राशन ऑफिस या पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) या राशन की दुकान पर जमा करें।
– आधार डेटाबेस के ल‍िए उस जानकारी को मान्य करने के लिए आपको सेंसर पर फिंगरप्रिंट आईडी देने के लिए कहा जाएगा।
– विभाग को दस्तावेज म‍िलने के बाद आपको एसएमएस या ईमेल के जर‍िये सूचित किया जाएगा।
– संबंध‍ित प्राधिकरण आपके दस्तावेजों से अगली प्रक्र‍िया को पूरा करेगा। इसके बाद राशन कार्ड और आधार के लिंक होने पर आपको सूच‍ित क‍िया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में