जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले बड़े संघर्ष का रूप ले सकते हैं : फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकवादी हमले बड़े संघर्ष का रूप ले सकते हैं : फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर, 30 जुलाई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले देश के लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। उन्होंने आगाह किया कि ऐसी घटनाएं बड़े संघर्ष का कारण बन सकती हैं।
अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच शांति बनी रहे, लेकिन इसके उलट टकराव का माहौल बनाया जा रहा है। हमें डर है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक समय ऐसा आएगा जब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा और लोग चाहेंगे कि सरकार आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है क्योंकि उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर आतंकवादी सीमा पार से आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद बढ़ रहा है… अल्लाह हमें इससे बचाए। हम प्रार्थना करेंगे कि वे (पाकिस्तानी) भी समझदार बनें। मुद्दे इस तरह से हल नहीं हो सकते, वे केवल जटिल हो सकते हैं। हम प्रार्थना करेंगे कि वे शांति की दिशा में काम करें और हम वह दिन देखें।’’
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए उच्च प्रशिक्षित कमांडो भेजे जाने की खबरें आ रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि अब तक हुए हमलों के तरीके से संकेत मिलता है कि हमलावर सैनिकों के विशिष्ट समूह के सदस्य हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रशिक्षित लोग आ रहे हैं, शायद वे कमांडो हैं। हम क्या कह सकते हैं? जिस तरह से वे हमला कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे अत्यधिक प्रशिक्षित हैं और यह एक गंभीर खतरा है।’’
जम्मू-कश्मीर में प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने कहा कि बैठक अगस्त में होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम तारीखों को अंतिम रूप दे रहे हैं। एक बार तारीख तय जाने पर हम आपको बता देंगे।’’
विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधनन द्वारा मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन के बारे में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है, हमारे सदस्य उनके साथ खड़े हैं। हमें उम्मीद है कि वे जो करने के लिए निकले हैं, उसमें सफल होंगे।’’
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



