मुंबई: lockdown will be imposed in Maharashtra महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में रोजाना ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। कल भी प्रदेश में कुल 1410 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 20 ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी की है, लेकिन इसी बीच स्वाथ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Read More: यहां सिर्फ इतने समय तक खुली रहेंगी दुकानें, भारत के एक और राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
lockdown will be imposed in Maharashtra स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र में तभी लगाया जाएगा जब मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन प्रतिदिन तक पहुंच जाए। सरकार ने फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है, जिसके अनुसार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, इनडोर शादियों में केवल 100 लोगों की अनुमति है और बाहरी शादियों में 250 से अधिक नहीं। जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।
वहीं, अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों के लिए भी उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और खुले स्थान में, यह संख्या 250 या स्थान की क्षमता के 25% से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Read More: कर्ज माफी का इंतजार करते रह गए किसान, इधर 30 हजार से अधिक किसानों को बैंक से आ गया नोटिस
Fresh lockdown will be imposed in Maharashtra only if demand for medical oxygen touches 800 metric tons per day: Health Minister Rajesh Tope
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2021