अगरतला-गुवाहाटी रेल लाइन फिर से खुलने से त्रिपुरा में ईंधन की आपूर्ति बहाल

अगरतला-गुवाहाटी रेल लाइन फिर से खुलने से त्रिपुरा में ईंधन की आपूर्ति बहाल

अगरतला-गुवाहाटी रेल लाइन फिर से खुलने से त्रिपुरा में ईंधन की आपूर्ति बहाल
Modified Date: June 30, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: June 30, 2025 4:30 pm IST

अगरतला, 30 जून (भाषा) अगरतला-गुवाहाटी रेल मार्ग बहाल होने के बाद मालगाड़ी के डिब्बे से ईंधन त्रिपुरा पहुंचाया गया, जिससे राज्य की जनता को बड़ी राहत मिली। यह जानकारी राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को दी।

इससे पहले, परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने जनता को आश्वस्त किया था कि राज्य में ईंधन की अस्थायी कमी के बावजूद खाद्यान्न का भंडार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

रविवार रात ईंधन से भरे डिब्बे के आगमन और खाद्यान्न जैसी आवश्यक वस्तुओं से लदी अतिरिक्त मालगाड़ियों के रास्ते में होने के बाद, अधिकारियों ने राज्य को ‘किसी भी प्रकार की कमी से मुक्त’ घोषित किया।

 ⁠

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) ने लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड की बहाली की घोषणा की है, विशेष रूप से जाटिंगा लामपुर-न्यू हाफलांग खंड के किलोमीटर 108/6-8 के बीच क्षतिग्रस्त हिस्से की, जो लगातार भारी वर्षा के कारण हुए कई भूस्खलनों से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

उन्तीस जून को सीमित रेल सेवाएं फिर से शुरू हुईं, जबकि सोमवार से पूर्ण परिचालन शुरू होने वाला है। एक खाली मालगाड़ी सुबह 10.21 बजे न्यू हारांगाजाओ से रवाना हुई, जो इस मार्ग के फिर से खुलने का संकेत था।

अधिकारियों ने विश्वास जताया कि बहाल रेल सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेंगी, जो हफ्तों के व्यवधान के बाद त्रिपुरा में सामान्य स्थिति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में