कोविशील्ड टीके की खुराकों के लिए 1700 करोड़ रुपये का पूर्ण अग्रिम भुगतान किया गया : सरकार

कोविशील्ड टीके की खुराकों के लिए 1700 करोड़ रुपये का पूर्ण अग्रिम भुगतान किया गया : सरकार

कोविशील्ड टीके की खुराकों के लिए 1700 करोड़ रुपये का पूर्ण अग्रिम भुगतान किया गया : सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: May 3, 2021 11:23 am IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मई, जून और जुलाई के दौरान कोविशील्ड टीके की 11 करोड़ खुराक प्राप्त करने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को 28 अप्रैल को 1732.50 करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत अग्रिम राशि जारी की गई।

इसने कहा कि टीडीएस कटने के बाद यह राशि 1699.50 करोड़ रुपये हुई जो एसआईआई को 28 अप्रैल को ही मिल गई।

मंत्रालय ने कहा कि आज तक के आंकड़ों के अनुसार कोविशील्ड टीके की 10 करोड़ खुराकों के लिए पिछले ऑर्डर के क्रम में 8.744 करोड़ खुराक तीन मई तक प्राप्त हो चुकी हैं।

 ⁠

इसने मीडिया में आईं उन खबरों को ‘‘गलत और निराधार’’ करार दिया, जिनमें आरोप लगाया गया है कि केंद्र ने कोविड रोधी टीकों के लिए कोई नया ऑर्डर नहीं दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मई, जून और जुलाई के दौरान कोवैक्सीन टीके की पांच करोड़ खुराकों के लिए भारत बायोटेक इंडिया लिमिटेड को 28 अप्रैल को 787.50 करोड़ रुपये (टीडीएस कटने के बाद 772.50 करोड़ रुपये) की 100 प्रतिशत अग्रिम राशि जारी गई तथा टीका विनिर्माता कंपनी को उसी दिन प्राप्त हो गई।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में