पूरा ध्यान उत्तराखंड विधानसभा चुनावों पर : हरीश रावत

पूरा ध्यान उत्तराखंड विधानसभा चुनावों पर : हरीश रावत

पूरा ध्यान उत्तराखंड विधानसभा चुनावों पर : हरीश रावत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 1, 2021 3:49 pm IST

देहरादून, एक अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस महा​सचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि उनका पूरा “फोकस” (ध्यान) प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर है ।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछ जाने पर कि क्या वह पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा देंगे, रावत ने इसका सीधा जवाब न देते हुए केवल इतना कहा कि उनका “पूरा फोकस उत्तराखंड में होने वाले चुनावों पर है”।

अगले साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं ।

 ⁠

रावत ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को गांधी जयंती पर उनका संकल्प है कि वह गांधी के मूल्यों का पालन करें।

रावत इस समय पंजाब में कांग्रेस मामलों के प्रभारी होने के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष पद की दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ।

भाषा दीप्ति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में