New Year Police Alert in MP: अगर न्यू ईयर में पीने का है प्लान, तो सावधान हो जाइए! प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड पर, हर गली-चौराहे पर रहेगी मुश्तैदी
NEW YEAR POLICE ALERT IN MP/ image source: IBC24
- न्यू ईयर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- शहर में 2 हजार पुलिस जवान
- 40 पाइंट पर सघन चेकिंग
New Year Police Alert in MP: ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। शहरभर में करीब 2 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। न्यू ईयर ईव पर शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सेलिब्रेशन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
New Year Police Alert in MP: पुलिस द्वारा शहर में कुल 40 पाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां कड़ी चेकिंग की जाएगी। इन चेकिंग पाइंट्स पर आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाएगी। खासतौर पर बाहरी क्षेत्रों से शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
नशे में वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। शहर के 35 प्रमुख सड़क-चौराहों पर ब्रीथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की जाएगी। पुलिस का स्पष्ट निर्देश है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देर रात तक तैनात रहेगी पुलिस
New Year Police Alert in MP: न्यू ईयर की रात पुलिस ने देर रात तक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। पेट्रोलिंग बढ़ाई गई और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Facebook



