14 जून तक टोटल लॉकडाउन, लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी लगी पाबंदी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

14 जून तक टोटल लॉकडाउन, लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी लगी पाबंदी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

14 जून तक टोटल लॉकडाउन, लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी लगी पाबंदी, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 5, 2021 4:06 pm IST

आइजोल: मिजोरम सरकार ने शनिवार को राजधानी आइजोल में पूर्ण लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया क्योंकि कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद राज्य में इसके मामले बढ़ रहे हैं। सरकार के आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के मामलों में जहां कमी नहीं आई है और हाल के दिनों में होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में यह जरूरी समझा गया कि लोगों की आवाजाही और गतिविधियों को कम करने के लिए लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखा जाए ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

Read More: IAS जितेंद्र कुमार शुक्ला होंगे जांजगीर जिले के नए कलेक्टर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

आदेश में कहा गया है कि 29 मई को जारी किए गए लॉकडाउन दिशानिर्देशों को 14 जून की सुबह 4 बजे तक सख्ती से लागू किया जाएगा। आइजोल में मौजूदा पूर्ण लॉकडाउन 7 जून को हटाया जाना था। 29 मई को जारी आदेश के अनुसार, आइजोल नगर निगम (एएमसी) क्षेत्र में रहने वाले लोग कुल लॉकडाउन के दौरान अपने घरों या परिसर से बाहर नहीं निकलेंगे।

 ⁠

Read More: IAS सौरभ कुमार रायपुर होंगे रायपुर कलेक्टर, तारण प्रकाश सिन्हा को मिली राजनांदगांव की जिम्मेदारी, इन जिलों के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर

एएमसी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को हर सुबह खोलने की अनुमति दी जाएगी और कृषि बीज और उपकरण, स्कूल पाठ्यपुस्तकों, मोटर वर्कशॉप और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित दुकानें मंगलवार सुबह 5 से शाम 5 बजे के बीच खुलेंगी। इसमें कहा गया है कि निर्माण सामग्री, कंप्यूटर, मोबाइल से संबंधित दुकानें शुक्रवार को सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे के बीच खोली जाएंगी। आदेश में कहा गया है कि सब्जी और मांस बाजारों को शुक्रवार को खोलने की अनुमति है।

Read More: IAS जितेंद्र कुमार शुक्ला होंगे जांजगीर जिले के नए कलेक्टर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

आदेश के अनुसार अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, प्रयोगशाला, फार्मेसियों, औषधालय, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों, डाकघरों, फिलिंग स्टेशन, एलपीजी स्टोर हाउस, उचित मूल्य की दुकान, पशु चारा स्टोर को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। इस बीच, शनिवार को कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत की सूचना मिली, जिससे राज्यों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई। मिजोरम ने शनिवार को कोविड-19 के 236 मामले सामने आये जिससे राज्यों में संक्रमितों की संख्या 13,300 हो गई। राज्य में अब 3,316 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 9,932 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Read More: सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने के बाद भी आखिर बात बन क्यों नहीं पा रही? 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"