जी -20 शिक्षा कार्यबल की बैठक संपन्न

जी -20 शिक्षा कार्यबल की बैठक संपन्न

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 10:03 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 10:03 PM IST

चेन्नई, दो फरवरी (भाषा) जी- 20 शिक्षा कार्यबल की पहली बैठक का बृहस्पतिवार को यहां समापन हुआ और सदस्य देशों ने प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग का निश्चय किया।

इस दो दिवसीय सम्मेलन के नतीजों के बारे में मीडिया को ब्रीफ करते हुए जी- 20 शिक्षा कार्यबल के भारत अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति ने कहा कि दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग चेन्नई बैठक की परिचर्चा का मुख्य परिणाम है।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में 30 देशों और सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 80 प्रतिनिधियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ सदस्य देशों के बीच प्रौद्योगिकी संबंधी शिक्षा की श्रेष्ठ पद्धतियों पर चर्चा हुई।’’

मूर्ति ने कहा कि इस बैठक में समावेशी, समान, प्रासंगिकी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संबंधित क्षेत्रों पर एवं सभी के लिए जीवन पर्यंत शिक्षण अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गयी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश