G-20 Summit: तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

G-20 Summit: तीन दिन के दौरे पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Modified Date: August 23, 2023 / 12:03 am IST
Published Date: August 23, 2023 12:03 am IST

G-20 Summit दिल्ली: अमेरीका के राष्ट्रपति 7 से 10 सितंबर को G-20 समिट के लिए भारत आएंगे और जी20 के अन्य पार्टनर्स के साथ दुनिया भर के तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मुख्य रुप से इस चर्चा का केंद्र स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन से निपटा, यूक्रेन युद्ध के आर्थिक-सामाजिक प्रभावों को कम करना, गरीबी से लड़ने के लिए विश्व बैंक और विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाना होगा।

Kavala Song Viral Video: ‘कावला’ गाने पर खूबसूरत लड़की ने उड़ाया गर्दा, लोग बोले – बवाल है भाई

 ⁠

नई दिल्ली में अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जी20 के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे और जी-20 के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता दिखाएंगे। बता दें कि 2026 में जी-20 की मेजबानी अमेरिका करेगा।

इससे पहले जो बाइडन ने जी20 की अध्यक्षता पर नई दिल्ली की सराहना की थी, उन्होंने क्लाइमेंट चेंज, महामारी और युद्ध जैसे तमाम मुद्दों पर सबको एक साथ लाने के लिए भारत की तारीफ की थी।

Wednesday Rashifal : बुधवार को इन राशियों पर बनेगा ‘ब्रह्म योग’, जातकों पर होगी पैसों की बारिश 

इस साल जून में प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि वे सितम्बर माह में जी 20 के लिए नई दिल्ली आने का विचार कर रहै है।
वर्तमान में देश के अन्य शेहरों में जी-20 बैठकों का दौर चल रहा है। भारत को एक साल के लिए, 1 दिसम्बर 2022 से जी 20 की मेजबानी मिली है, जो नवम्बर 30 तक चलेगी ।


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH