जी किशन रेड्डी ने ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

जी किशन रेड्डी ने ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ब्रिक्स समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत मंगलवार को ब्रिक्स देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि सदस्य देशों के लिए एक-दूसरे के पर्यटन उत्पादों को समझना अहम है।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि बैठक में ब्रिक्स के सभी देशों – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के मंत्रियों ने हिस्सा लिया। उसमें बताया गया है कि भारत ने सदस्य देशों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के प्रभावी साधन के रूप में ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया। बैठक में अंतर-ब्रिक्स पर्यटन सहयोग की समीक्षा की गई। बैठक का एक अहम पहलू ‘मिनिस्टर कम्यूनिक’ को अपनाना था जो ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग और पर्यटन को बढ़ावा देने पर परिणामी दस्तावेज है।

‘मिनिस्टर कम्यूनिक’ में यह स्वीकार किया गया है कि कोविड-19 महामारी ने जन स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल दिया है और सतत विकास के लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए भारी चुनौतियां पेश की हैं।

रेड्डी ने कहा कि ब्रिक्स सदस्य देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे एक-दूसरे के पर्यटन उत्पादों और पेशकशों की अच्छी समझ रखें ताकि ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच पर्यटकों की संख्या को और बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों में साझा पर्यटन उत्पाद विरासत, संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति, वन्य जीवन, पर्यावरण पर्यटन हैं जो अधिक सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान का मौका प्रस्तुत करते हैं।

भाषा

नोमान वैभव

वैभव