दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, सोमवार को घने कोहरे का मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, सोमवार को घने कोहरे का मौसम विभाग का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 09:42 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से यह जानकारी मिली।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बहुत घने कोहरे का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। साथ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

सीपीसीबी की ‘समीर’ ऐप पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया है, जिसमें आनंद विहार में एक्यूआई सबसे ज्यादा 457 दर्ज किया गया है, जबकि शेष केंद्रों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.1 डिग्री अधिक है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप