G20 Summit India: टेकऑफ से रोका गया मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर.. सुरक्षा वजहों से नहीं मिली उड़ान की अनुमति, CM ने कहा..

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 06:34 PM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 06:34 PM IST

G20 Summit India Latest Update

G20 Summit India Latest Update : जयपुर : देश की राजधानी दिल्ली में जी20 को लेकर तैयारी जोरो पर है। 9 और 10 को वैश्विक नेताओ के बीच बैठके होंगी और रात्रिभोज भी वे देश की राष्ट्रपति के साथ करेंगे। जाहिर है इतने भारी वीआईपी मूवमेंट की वजह से आम लोगो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। लेकिन यह समस्या सिर्फ आम लोगो के साथ ही नहीं है, बल्कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी जी20 की वजह से परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने खुद भी बताया है कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली।

उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं।

सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दा‌स महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी। मैं जल्दी ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा।’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें