गडकरी ने मलप्पुरम में राजमार्ग-66 के एक हिस्से के ध्वस्त होने की जांच का आश्वासन दिया : बशीर

गडकरी ने मलप्पुरम में राजमार्ग-66 के एक हिस्से के ध्वस्त होने की जांच का आश्वासन दिया : बशीर

गडकरी ने मलप्पुरम में राजमार्ग-66 के एक हिस्से के ध्वस्त होने की जांच का आश्वासन दिया : बशीर
Modified Date: May 21, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: May 21, 2025 3:09 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 मई (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के लोकसभा सदस्य ई टी मोहम्मद बशीर ने बुधवार को कहा कि केरल के मलप्पुरम जिले में कूरीयाड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-66 के एक हिस्से के ध्वस्त हो जाने की घटना की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्ण जांच कराने का आश्वासन दिया है।

इस घटना के विरोध में मलप्पुरम में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी।

बशीर ने बताया कि उन्होंने इस मामले की गंभीरता को लेकर नयी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

 ⁠

बशीर ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि गडकरी ने घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया हैं।

यह घटना सोमवार दोपहर को हुई थी, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और त्रिशूर से कोझिकोड के बीच यातायात प्रभावित हो गया था। राजमार्ग 66 के एक हिस्से का ऊंचा भाग ध्वस्त हो गया और मलबा नीचे सर्विस रोड पर गिर गया।

बशीर ने कहा कि उन्होंने मंत्री को बताया कि यह दुर्घटना निर्माण क्षेत्र में हुई और यात्री एक बाल-बाल बच गए। पोन्नानी के सांसद ने इमारत ढहने के लिए खराब निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराया।

बशीर ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर इन घटनाओं को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया।

उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इस परियोजना में निर्माण कार्य में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जाए।

उन्होंने कहा कि कासरगोड से लेकर तिरुवनंतपुरम तक इस राजमार्ग के कई हिस्सों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जो राज्यव्यापी चिंता का विषय है।

उन्होंने यह भी कहा कि केरल के भौगोलिक स्वरूप और मानसून को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जाना चाहिए।

इस बीच, राजमार्ग 66 के हिस्से के ढहने की घटना के विरोध में बुधवार को मलप्पुरम में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस कंपनी के खिलाफ किया गया जो प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रही थी।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस द्वारा रोके जाने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई और झड़प में युवा कांग्रेस नेता अबिन वर्की समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

घटना को लेकर कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने सत्तारूढ़ एलडीएफ सरकार पर तीखा हमला करते हुए राज्यभर में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और कहा कि यह मामला एनएचएआई के समक्ष उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भविष्य में सुरक्षित निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में