Gandhi family tasted Chole Bhature: छोले-भटूरे का आनंद लेते नजर आया गांधी परिवार.. राहुल गांधी ने Insta पर शेयर की रेस्टोरेंट की तस्वीर..
रेस्टोरेंट के प्रसिद्ध छोले-भटूरे और अन्य व्यंजनों ने इस लंच को और खास बना दिया। राहुल गांधी ने इस मौके की झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं।
Gandhi family tasted Chole Bhature | Image Credit- Rahul Gandhi INSTAGRAM
Gandhi family tasted Chole Bhature Videos and Images: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ नई दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट में पारिवारिक लंच के लिए पहुंचे। इस खास मौके पर उनकी मां सोनिया गांधी, प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, उनकी बेटी मिराया वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की मां भी साथ थीं। यह पूरा कार्यक्रम गांधी परिवार के साथ समय बिताने और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का अवसर बन गया।
रेस्टोरेंट के प्रसिद्ध छोले-भटूरे और अन्य व्यंजनों ने इस लंच को और खास बना दिया। राहुल गांधी ने इस मौके की झलकियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं। तस्वीरों में पूरा परिवार आरामदायक माहौल में बैठा हुआ और मुस्कुराता नजर आ रहा है। एक तस्वीर में सोनिया गांधी को अपने परिवार के साथ खुशी के पल साझा करते देखा जा सकता है, जबकि रॉबर्ट वाड्रा मस्ती करते हुए भटूरा दिखा रहे हैं।
Gandhi family tasted Chole Bhature Videos and Images: राहुल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “क्वालिटी रेस्टोरेंट में पारिवारिक लंच। यहां के छोले-भटूरे खाने लायक जरूर हैं।” यह पारिवारिक मुलाकात संसद के शीतकालीन सत्र के एक व्यस्त और तनावपूर्ण सप्ताह के बाद हुई। सत्र के दौरान राहुल गांधी कई बार बीजेपी सांसदों के साथ तीखी बहस में उलझते नजर आए थे।
गांधी परिवार के इस लंच ने न केवल उनके आपसी रिश्तों को मजबूत किया, बल्कि उनके भोजन प्रेम को भी दर्शाया।
View this post on Instagram
Family lunch at the iconic Kwality Restaurant. Try the Chole Bhature if you go. pic.twitter.com/vMaa6wSyDY
— Robert Vadra (@irobertvadra) December 23, 2024

Facebook



