हैदराबाद में रविवार को भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

हैदराबाद में रविवार को भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

हैदराबाद में रविवार को भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
Modified Date: September 7, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: September 7, 2025 12:18 pm IST

हैदराबाद, सात सितंबर (भाषा) भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन रविवार सुबह तक हैदराबाद में जारी रहा। यह 11 दिवसीय विनायक चविथि उत्सव के समापन का प्रतीक है।

शनिवार हालांकि विसर्जन का आखिरी दिन था, लेकिन कुछ आयोजकों द्वारा शोभायात्रा देर से निकालने के कारण यह रविवार तक जारी रहा। आधिकारिक सूत्रों का अनुमान है कि विसर्जन प्रक्रिया रविवार शाम तक पूरी हो जाएगी।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले कई दिनों से हैदराबाद में 2.61 लाख से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया है। शहर की विशाल हुसैन सागर झील में लगभग 11,000 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि त्योहार की शुरुआत से अब तक जीएचएमसी के सफाई कर्मचारियों ने 11,000 टन कचरा हटाकर जवाहर नगर डंप यार्ड में एकत्रित किया है। इसमें कहा गया है कि रविवार और सोमवार को शहर में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

शनिवार को हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में विभिन्न रूपों और आकारों की भगवान गणेश की हजारों मूर्तियों का जलाशयों में विसर्जन किया गया। हालांकि विसर्जन की प्रक्रिया कई दिन पहले शुरू हो गई थी, लेकिन पूजा के लिए स्थापित अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन शनिवार को किया गया।

सरकार ने विसर्जन के अंतिम दिन शोभायात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा सहित व्यापक व्यवस्था की। गणेश चतुर्थी का उत्सव 27 अगस्त को पूरे तेलंगाना में भक्तिमय उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हुआ था।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में